उचित दफ्तर में शिकायत करें अन्ना-मनमोहन
उचित दफ्तर में शिकायत करें अन्ना-मनमोहन
नई दिल्ली. 14 अगस्त 2011
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के पत्र और
अनशन के बारे में दिल्ली पुलिस की शर्तों पर उन्हें लिखा है कि इन फ़ैसलों का उनका
दफ़्तर से संबंध नहीं है और वे उचित अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराएँ.
अन्ना हज़ारे और उनके सहयोगी भ्रष्टाचार और लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर दिल्ली के
जयप्रकाश नारायण पार्क में 16 अगस्त से अनशन का कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. लेकिन
इससे पहले अन्ना हज़ारे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें दिल्ली
पुलिस की शर्तें मंज़ूर नहीं हैं. उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री को एक पत्र
भी लिखा था.
इस पत्र के जवाब में मनमोहन सिंह ने अन्ना हजारे को दो टूक जवाब दिया है.
प्रधानमंत्री के जवाब में कहा गया है- "मेरा दफ़्तर ये फ़ैसले लेने की प्रक्रिया
में दख़ल नहीं देता. संबंधित अधिकारी उन शर्तों और परिस्थितियों पर फ़ैसला करते हैं
जिनके तहत आप विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं. ये फ़ैसला लेते समय वे वर्तमान
परिस्थितियों और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हैं."
मनमोहन सिंह ने पत्र में लिखा है - "मेरा आपसे अनुरोध है कि आप अपनी शिकायत उचित
अधिकारियों के पास दर्ज कराएँ. हम सभी भारत के संविधान का पालन करने के बारे में
प्रतिबद्ध हैं."