मुशर्रफ करेंगे महाभियोग का सामना
मुशर्रफ करेंगे महाभियोग का सामना
नई दिल्ली. 11 अगस्त 2008
पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के प्रवक्ता राशिद कुरैशी ने साफ किया है कि
जनरल मुशर्रफ राजनीतिक विरोधियों के दबाव में आकर इस्तीफा नहीं देंगे और वे
महाभियोग का सामना करने के लिए तैयार हैं.
कुरैशी ने कहा- "राष्ट्रपति का इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है. वह लोकतांत्रिक
तरीके से महाभियोग का सामना करेंगे."
कुरैशी का बयान ऐसे वक्त में आया है, जब पाकिस्तानी संसद में सोमवार से मुशर्रफ के
खिलाफ महाभियोग के लिए राजनीतिक पार्टियां बहस शुरु कर रही हैं. सोमवार की शाम को
पाकिस्तान में संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस सत्र में जनरल परवेज मुशर्रफ
के ख़िलाफ़ महाभियोग लाने की प्रक्रिया शुरू होगी.
पाकिस्तान में संसद के दोनों सदनों में सदस्यों की कुल संख्या 442 है. जबकि
महाभियोग पारित कराने के लिए दो तिहाई यानी 257 सांसदों को एक साथ खड़ा होना
पड़ेगा.
मुशर्रफ समर्थक पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू) ने सदन में महाभियोग के खिलाफ जाने की
घोषणा करते हुए कहा है कि इस तरह की कार्रवाई से देश में अस्थिरता पैदा होगी.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू) के महासचिव मुसाद हुसैन ने दावा किया है कि महाभियोग
को संसद में बहुमत हासिल नहीं हो पाएगा.