पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 की मौत
पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 की मौत
गोरखपुर. 25 अक्टूबर 2011
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के रामपुर गांव में मंगलवार को एक मकान में चलाये
जा रहे पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो जाने से दस लोगों की मौत हो गई. पुलिस का
कहना है कि विस्फोट इतना भयंकर था कि आस पास के इलाके के मकानों में भी दरारें आ गई
हैं और कई घरों को नुकसान पहुंचा है.
बताया जाता है कि पनियरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक मकान में पटाखा बनाने
का काम हो रहा था. अगले दिन दीवाली होने के कारण मकान में बड़ी मात्रा में पटाखा
बना कर एकत्र किया गया था और शाम तक उसकी सप्लाई की जानी थी. लेकिन पटाखा बनाते समय
हुई किसी असावधानी के कारण घर में आग लग गई और पूरा घर पटाखों के विस्फोट के साथ
ध्वस्त हो गया. इस विस्फोट में परिवार के मुखिया मजहर अली समेत 10 लोगों के मारे
जाने की खबर है. इसके अलावा 6 लोग घायल भी हुये हैं.
विस्फोट के कारण मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था. बाद में जेसीबी मशीन की सहायता
से मलबे को हटाया जा सका और घटनास्थल से 16 लोगों को बाहर निकाला गया. इस घटना में
6 लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी, जबकि 4 लोगों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज
अस्पताल में दम तोड़ दिया.
जिलाधिकारी के अनुसार यह पटाखा फैक्ट्री अवैध थी और इसका कोई लाइसेंस भी नहीं था.
पुलिस का अनुमान है कि पटाखों में कोई गंभीर विस्फोटक इस्तेमाल किया जा रहा था.