भूपेन हज़ारिका का निधन
भूपेन हज़ारिका का निधन
मुंबई. 5 नवंबर 2011
सुप्रसिद्ध गायक भूपेन हज़ारिका का शनिवार को निधन हो गया. 86 वर्षीय भूपेन
हज़ारिका गत 29 जून से मुबई के केकिलाबेन अस्पताल में भरती थे जहां उनका इलाज चल
रहा था. लेकिन 23 अक्टूबर से उनकी सेहत काफी खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें लगातार
डायलिसिस पर रखा गया था. उन्हें गुर्दे की तकलीफ के अलावा सांस लेने में भी दिक्कत
थी. इसी अस्पताल में आज उन्होंने दोपहर करीब साढ़े चार बजे अपनी अपनी अंतिम सांसे
ली.
गौरतलब है कि आसोम के तिनसुकिया जिले के छोटे से गांव सादिया में जन्में विलक्षण
प्रतिभा कि धनी भूपेन ने असमिया, हिंदी, बंगाली जैसी अनेक भारतीय भाषाओं न सिर्फ
गीत गाए बल्कि अनेक गीतों को लिखा एवं संगीतबद्ध भी खुद ही किया. पद्मश्री एवं दादा
साहब फाल्के अवार्ड से नवाज़े जा चुके भूपेन के दक्षिण एशिया के सांस्कृतिक दूतों
में गिना जाता था.