अन्ना हजारे का संघ से पुराना रिश्ता- भागवत
अन्ना हजारे का संघ से पुराना रिश्ता- भागवत
नई दिल्ली. 10 नवंबर 2011
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस ने कहा है कि समाजसेवी अन्ना हजारे के साथ उसके गहरे रिश्ते रहे हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख नेता मोहन भागवत ने कहा है कि अन्ना हजारे उनके
कार्यक्रमों में आते रहे हैं, कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देते रहे हैं. मोहन भागवत
ने कहा है कि जनलोकपाल को लेकर किये गये आंदोलन की सलाह उन्होंने ही दी है.
गौरतलब है कि कांग्रेस पहले ही आरोप लगाती रही है कि अन्ना हजारे संघ के इशारे पर
काम करते रहे हैं और उनके आंदोलन को आरएसएस का समर्थन मिलता रहा है. हालांकि अन्ना
ने किसी के इशारे पर आंदोलन चलाने की बात से इंकार किया था. टीम अन्ना के सदस्य
अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मुद्दा भ्रष्टाचार का है और अगर कोई हमें समर्थन दे
रहा है तो हमें इससे इंकार नहीं है.
टीम अन्ना का कहना था कि हमने कभी आरएसएस से समर्थन नहीं मांगा. अनशन के दौरान हमने
संघ के किसी व्यक्ति को अपने मंच पर नहीं आने दिया लेकिन अगर संघ का कोई कार्यकर्ता
रामलीला मैदान में आया हो या बाहर से समर्थन दिया हो तो इसमें गलत क्या है.
गुरुवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अन्ना के साथ
है और आगे भी रहेगा. उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे संघ के कार्यक्रमों में आते रहे
हैं, कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देते रहे हैं. उनके साथ संघ का पुराना रिश्ता रहा
है.