20 लाख की आबादी वाले हर शहर में मेट्रो ट्रेन
20 लाख की आबादी वाले हर शहर में मेट्रो ट्रेन
नई दिल्ली. 18 नवंबर 2011
दिल्ली की ही तर्ज पर केंद्र सरकार देश के उन सभी शहरों में मेट्रो ट्रेन चलाने की
योजना बना रही है, जिनकी आबादी 20 लाख से अधिक है. पहले चरण में पुणे, अहमदाबाद,
लुधियाना और लखनऊ में मेट्रो ट्रेन चलाने के लिये इन राज्यों की सरकार को विस्तृत
परियोजना रिपोर्ट बना कर भेजा गया है. इसके अलावा दूसरे शहरों की विस्तृत परियोजना
रिपोर्ट की भी केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय समीक्षा कर रहा है.
शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने कहा कि देश के विकास में मेट्रो रेल की जरुरत अब
अनिवार्य हो चली है. ऐसे में यह जरुरी है कि इसका देश के दूसरे इलाकों में भी
विस्तार किया जाये. इसके लिये मंत्रालय ने कुछ राज्य सरकारों के पास डीपीआर यानी
विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बना कर भेजी गई है, जबकि कुछ रिपोर्ट पर दिल्ली मेट्रो
रेल कार्पोरेशन अभी काम कर रहा है.
इंदौर,भोपाल, चण्डीगढ़ के लिए भी मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने रिपोर्ट तैयार करने का
काम शुरु कर दिया है. नागपुर में मेट्रो रेल चलाने के लिये राज्य सरकार से बातचीत
चल रही है.
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में 24 दिसंबर, 2002 से ही मेट्रो रेल चल रही
है. सड़क यातायात पर बढ़ते दबाव के कारण इसे शुरु किया था. शुरुवाती दौर में इसे
दिल्ली के 6 इलाकों से जोड़ा गया था, जिसपर 2006 में परिचालन संभव हो सका था. बाद
के दिनों में इसे नोयडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गाँव जैसे राजधानी से लगे
इलाकों तक विस्तार दिया गया.