डैम 999 फिल्म पर तमिलनाडु में प्रतिबंध
डैम 999 फिल्म पर तमिलनाडु में प्रतिबंध
चेन्नई. 24 नवंबर 2011
केरल के इदुक्की जिले के 116 साल पुराने मल्लपेरियार डैम पर आधारित हालीवुड की
फिल्म ‘डैम 999’ पर तमिलनाडु सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है. माना जा रहा है कि
सरकार द्वारा इस विवादास्पद फिल्म को लेकर विरोध-प्रदर्शनों के कारण प्रतिबंध का
निर्णय लेना पड़ा है. राज्य के मुख्य सचिव देवेंद्रनाथ सारंगी ने इसकी घोषणा करते
हुये कहा कि तमिलनाडु सरकार ने ‘डैम 999’ के प्रदर्शन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा
दी है.
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही राज्य के सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म को प्रदर्शित करने
से इंकार कर दिया था. इस फिल्म को लेकर पीएमके, द्रमुक, एमडीएमके समेत तमिलनाडु के
कई क्षेत्रीय दलों ने विरोध जताया था.
केरल के 116 साल पुराने मल्लपेरियार डैम को लेकर बनाई गई इस फिल्म में दिखाया गया
है कि जिस तरह चीन में 1975 में बैंकियाओ डैम टूटा था और ढ़ाई लाख लोग उसमें मारे
गये थे, उसी तरह मल्लपेरियार डैम भी टूट सकता है, जिसमें लोग मारे जा सकते हैं. इस
डैम का लाभ तमिलनाडु को मिलता है. इस डैम को लेकर केरल सरकार और स्थानीय राजनीतिक
पार्टियां चिंता जताती रही हैं और उनका कहना है कि इस डैम को तोड़कर नये तरीके से
डैम बनाये.
तमिलनाडु के राजनीतिक दलों और फिल्म का विरोध कर रहे लोगों को कहना है कि इस फिल्म
के प्रदर्शन से केरल के साथ उनके रिश्ते खराब होंगे. द्रमुक नेता करुणानिधि का कहना
है कि मुल्लापेरियार बांध का मामला काफी समय से अनसुलझा है लेकिन कुछ लोगों ने
फिल्म बनाकर शीर्षक भी संकेत देने वाला रख दिया. 999 से मतलब है इतने वर्ष के लिए
डैम पर तमिलनाडु सरकार के अधिकार. कुछ राजनीतिक दलों का आरोप है कि हालीवुड द्वारा
बनाई गई इस फिल्म में केरल के लोगों का पैसा लगा है.