कांग्रेस को सपने में बसपा का हाथी खदेड़ता है-मायावती
कांग्रेस को सपने में बसपा का हाथी खदेड़ता है-मायावती
लखनऊ. 27 नवंबर 2011
बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोलते
हुये कहा है कि कांग्रेस पार्टी बसपा से घबराई हुई है और ऐसा लगता है कि हमारी
पार्टी का प्रतीक हाथी उनके सपने में आकर उन्हें खदेड़ता होगा. उन्होंने वादा किया
कि अगर केंद्र में बसपा की सरकार बनती है तो उनकी सरकार पूरे साल मनरेगा में रोजगार
की गारंटी देगी.
रविवार को लखनऊ में आयोजित बसपा की दलित महारैली में मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि
कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी दयनीय हालत देखकर इतनी घबराई हुई है कि इस
पार्टी के नेताओं को और युवराज को भी केंद्र में संसद को छोड़कर यहाँ पार्टी के
प्रचार के लिए आना पड़ रहा है.
मायावती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, सपा और भाजपा के शासनकाल में उत्तर प्रदेश बहुत
पीछे चला गया. कांग्रेस एक बार फिर झूठे वायदे कर के सत्ता में आने का सपना देख रही
है लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी काला धन के नाम
पर ढोंग कर रही है. अगर भाजपा सच में काला धन के मुद्दे पर गंभीर थी तो अपनी सत्ता
रहते उन्होंने क्या किया?
मायावती ने राहुल गांधी द्वारा मनरेगा के मुद्दे को राज्य सरकार द्वारा मना किये
जाने संबंधी आरोपों पर कहा कि कांग्रेस ने मनरेगा को ऐसा प्रचारित किया है जैसे इस
योजना को लाने में केवल कांग्रेस पार्टी का हाथ है. इसे बनाने में संसद की सभी
पार्टियों का हाथ रहा है और साथ ही इस फंड पर भी सभी राज्यों का अधिकार है क्योंकि
ये राशि राज्यों से जमा किए गए टैक्स से जमा हुई है. लेकिन कुछ नेता इससे सस्ती
लोकप्रियता पाना चाहते हैं. ऐसी लोकप्रियता का लाभ उन्हें नहीं होने वाला है.
मायावती ने मनरेगा के मुद्दे पर कहा कि अगर केंद्र में बसपा की सरकार बनेगी तो वे
सौ दिन के बजाये पूरे साल भर रोजगार की गारंटी देंगी.