टाइटलर नहीं लेंगे जौहर पुरस्कार
टाइटलर नहीं लेंगे जौहर पुरस्कार
नई दिल्ली. 9 दिसंबर 2011
कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने घोषणा की है कि वे मौलाना मोहम्मद अली जौहर पुरस्कार
समारोह में नहीं जाएंगे. टाइटलर को इस साल यह पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी,
जिसके बाद देश भर में उन्हें पुरस्कार दिये जाने का विरोध किया गया था.
गौरतलब है कि खिलाफत आंदोलन के नेता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना मोहम्मद
अली जौहर के नाम पर स्थापित पुरस्कार के लिये इस वर्ष आठ लोगों के नाम घोषित किये
गये थे, जिनमें 1984 के सिख दंगों के आरोपी रहे कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर भी
शामिल हैं. इन सभी को 10 दिसंबर को पुरस्कार दिया जाना था. लेकिन जगदीश टाइटलर का
नाम सामने आते ही उनके खिलाफ विरोध के स्वर शुरु हो गये थे. सामाजिक कार्यकर्त्ता
शबनम हाशमी, पत्रकार महताब आलम, अंग्रेजी अख़बार मिल्ली गज़ट के संपादक जफरुर
इस्लाम खान, शिक्षिका मनीषा सेठी, पीयूसीएल की महासचिव कविता श्रीवास्तव समेत
सैकड़ों लोगों ने जगदीश टाइटलर को पुरस्कृत किये जाने का विरोध किया था.
यहां तक कि इस पुरस्कार के लिये जिन दूसरे लोगों का नाम घोषित किया गया था, उनमें
से कई दूसरे लोगों ने भी टाइटलर के कारण इस पुरस्कार को नहीं लेने का निर्णय ले
लिया. इनमें गुजरात के सुप्रसिद्ध आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट और पत्रकार जफर आगा
शामिल थे.
विरोध के स्वर तेज होने के बाद कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर ने कहा है कि अदालत ने
उन्हें दोषमुक्त करार दे दिया है. इसके अलावा उनके खिलाफ एक एफआईआर तक लंबित नहीं
है लेकिन विरोध को देखते हुये मैंने 10 दिसंबर को आयोजित पुरस्कार समारोह में भाग
नहीं लेने का निर्णय लिया है.