डैम 999 ऑस्कर अवार्ड की दौड़ में
डैम 999 ऑस्कर अवार्ड की दौड़ में
नई दिल्ली. 20 दिसंबर 2011
तमिलनाडु सरकार ने भले ‘डैम 999’ पर प्रतिबंध लगा दिया हो लेकिन अब यह फ़िल्म ऑस्कर
अवार्ड की दौड़ में शामिल हो गयी है. केरल के इदुक्की जिले के 116 साल पुराने
मल्लपेरियार डैम पर आधारित हालीवुड की फिल्म ‘डैम 999’ उन 265 फिल्मों में शामिल
है, जिनका नामांकन श्रेष्ठ फिल्मों के वर्ग में किया गया है. फिल्म के तीन गाने भी
श्रेष्ट गीत की श्रेणी में नामांकित किये गये हैं.
गौरतलब है कि केरल के 116 साल पुराने मल्लपेरियार डैम को लेकर बनाई गई इस फिल्म में
दिखाया गया है कि जिस तरह चीन में 1975 में बैंकियाओ डैम टूटा था और ढ़ाई लाख लोग
उसमें मारे गये थे, उसी तरह मल्लपेरियार डैम भी टूट सकता है, जिसमें लोग मारे जा
सकते हैं. इस डैम का लाभ तमिलनाडु को मिलता है. इस डैम को लेकर केरल सरकार और
स्थानीय राजनीतिक पार्टियां चिंता जताती रही हैं और उनका कहना है कि इस डैम को
तोड़कर नये तरीके से डैम बनाये.
तमिलनाडु के राजनीतिक दलों और फिल्म का विरोध कर रहे लोगों को कहना है कि इस फिल्म
के प्रदर्शन से केरल के साथ उनके रिश्ते खराब होंगे. द्रमुक नेता करुणानिधि का कहना
है कि मुल्लापेरियार बांध का मामला काफी समय से अनसुलझा है लेकिन कुछ लोगों ने
फिल्म बनाकर शीर्षक भी संकेत देने वाला रख दिया. 999 से मतलब है इतने वर्ष के लिए
डैम पर तमिलनाडु सरकार के अधिकार. कुछ राजनीतिक दलों का आरोप है कि हालीवुड द्वारा
बनाई गई इस फिल्म में केरल के लोगों का पैसा लगा है.
अब जबकि फिल्म ऑस्कर अवार्ड के लिये नामांकित की गई है, लोगों की नजरें 24 जनवरी
2012 पर टिकी हुई है, जिस दिन अवार्ड की घोषणा होगी. फिल्म के निर्देशक सोहन रॉय ने
कहा कि यह मेरी फिल्म के लिए एक महान उपलब्धि है. मेरे इस ड्रीम प्रोजेक्ट को सही
पहचान मिली है.