अन्ना नहीं, भ्रष्टाचार के कारण लोग सड़कों पर
अन्ना नहीं, भ्रष्टाचार के कारण लोग सड़कों पर
मुंबई. 26 दिसंबर 2011
समाजसेवी अन्ना हजारे ने अपनी अस्वस्थता की खबरों के बीच मंगलवार को मुंबई में होने
वाले 3 दिनों के अनशन की घोषणा करते हुये कहा कि सरकार मजबूत लोकपाल कानून नहीं ला
रही है. उन्होंने कहा कि देश भर की जनता अन्ना हजारे के कारण नहीं, भ्रष्टाचार के
कारण सड़कों पर उतरी है.
अन्ना हजारे ने फिर दोहराया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जनलोकपाल ही मजबूत कानून है.
उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार ने देश की हालत खराब कर दी है और लोकपाल बनाने
के नाम पर पिछले 10 महीने में सरकार कई बार बदल चुकी है. उन्होंने आशंका जताई कि
उनके साथ भी सरकार वैसा ही व्यवहार कर सकती है, जैसा रामलीला मैदान में बाबा रामदेव
के साथ किया गया था.
उन्होंने कहा कि वे हर दिन भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को याद करते हैं, इसलिए
उन्हें मौत का डर नहीं है. अन्ना ने कहा कि यदि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हुए
मर गया तो यह मेरी खुशकिस्मतती होगी. उन्होंने कहा कि जब तक शरीर में जान है तब तक
लड़ते रहेंगे.
अन्ना हजारे ने कहा कि विरोध प्रदर्शन किसी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं है. सरकार
खुद ही अपने वायदे से मुकरी है. मैं हर किसी खासकर युवाओं से अनुरोध करता हूं कि
चाहे कुछ भी हो जाए, अहिंसा का रास्ता नहीं छोड़ना है.