फिर कहर बरपाएगा बर्ड फ्लू
फिर कहर बरपाएगा बर्ड फ्लू
बीजिंग. 31 दिसंबर 2011
चीन में एक बार फिर बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है.
सरकार ने कई शहरों में अलर्ट घोषित कर दिया है और लोगों को सावधानी बरतने के लिये
कहा गया है. इधर हांगकांग में भी सरकार ने एक मृत मुर्गी में बर्ड फ्लू के वायरस
पाये जाने के बाद लोगों को सचेत रहने के लिये कहा है.
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी जारी करते हुये कहा था
कि जंगली पक्षियों के प्रवासन के कारण यह बीमारी उन देशों में भी फैल रही है, जहां
इसके वायरस नहीं थे. इस बार बर्ड फ्लू का एक नया वायरस एच5एन1 सामने आया है, जिसने
एशिया में यह बीमारी फैलाई है.
ताजा मामले में सरकारी सूत्रों ने बताया कि चीन के शेंजन इलाके में 39 साल के एक
युवक में एच5एन1 वायरस पाये गये. इस व्यक्ति को निमोनिया होने के बाद अस्पताल में
भर्ती कराया गया था. लेकिन जब निमोनिया पर काबू पाना मुश्किल हो गया तो इसका रक्त
परीक्षण किया गया, जिसमें एच5एन1 वायरस की पुष्टि की गई.