लश्कर की महिलाएं लाएंगी भारत में तबाही
लश्कर की महिलाएं लाएंगी भारत में तबाही
नई दिल्ली. 4 जनवरी 2012
चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा यानी शुद्ध लोगों की सेना ने अब भारत में महिला
आतंकवादियों के सहारे घुसपैठ बनाने की कोशिश की है. भारतीय सेना के हवाले से एक
एजेंसी ने दावा किया है कि लश्कर की कम से कम 21 महिला आतंकी भारत में अपनी
गतिविधियों के लिये प्रवेश कर तबाही मचाने की तैयारी में हैं.
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में सोवियत सेना के खिलाफ हाफिज मुहम्मद सईद द्वारा
स्थापित इस चरमपंथी संगठन पर पिछले कई सालों से भारत में आतंकी गतिविधियां चलाने का
आरोप है. 1980 के दौर में अमरीकी सरकार द्वारा आर्थिक मदद और हथियार हासिल करने
वाले लश्कर-ए-तैयबा ने इस सदी के शुरुवात में भारत के कई हिस्सों में हुये हमलों का
नेतृत्व किया. संसद और मुंबई पर हुये हमलों में भी इस संगठन का नाम सामने आया था
लेकिन लश्कर का कहना था कि उसकी गतिविधियां केवल कश्मीर में ही हैं और उसने कश्मीर
से बाहर कभी भी भारत के किसी भी हिस्से में कोई हमला नहीं किया है.
अब भारतीय सेना के हवाले से यह खबर सामने आई है कि लश्कर अपने संगठन में महिला
चरमपंथियों को हथियारों का प्रशिक्षण दे रहा है. पाक अधिकृत कश्मीर में चल रहे इस
प्रशिक्षण के बारे में भारतीय सेना के हवाले से कहा गया है कि कम से कम 21 ऐसी
महिलाओं को मुजफ्फराबाद में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो भारत के खिलाफ लड़ाई
लड़ेंगी.
सेना के सूत्रों का कहना है कि दुखतरीन-ए-तैयबा नाम से बनाये गये इस खास दस्ते को
जकीउर रहमान लखवी के नेतृत्व में भारत में तबाही मचाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा
है. हालांकि सेना ने भी माना है कि इन महिलाओं को खासतौर पर कश्मीर घाटी में ही
अपनी गतिविधियां चलाने के लिये प्रशिक्षित किया जा रहा है.