बादल और कैप्टन के कामकाज का फैसला शुरु
बादल और कैप्टन के कामकाज का फैसला शुरु
चंडीगढ़. 30 जनवरी 2012
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिये मतदान का सिलसिला शुरु हो गया है. इस चुनाव
में राज्य के पौने दो करोड़ मतदाता 1078 उम्मीदवारों के कामकाज का फैसला कर रहे
हैं. कड़ाके की ठंड के बाद भी शहरी इलाकों में मतदान को लेकर काफी उत्साह है और
मतदान शुरु होने से पहले ही कई इलाकों में लोग अपने मतदान के लिये लाइन लगा कर खड़े
हो गये थे. हालांकि शुरुआती दौर में मतदान केंद्रों पर कोई खास भीड़ नहीं है लेकिन
उम्मीद जताई जा रही है कि जैसे-जैसे मौसम में ठंड कम होगी, लोगों का घरों से निकलने
की गति तेज हो जाएगी.
राज्य में फिलहाल मुख्य तौर से कांग्रेस पार्टी, अकाली दल और भाजपा गठबंधन व पीपल्स
पार्टी ऑफ पंजाब और वामदलों का गठबंधन के उम्मीदवार मुकाबले में हैं. कुछ एक जगहों
पर निर्दलीय प्रत्याशियों की भी स्थिति ठीक है. हालांकि ताज़ा चुनाव में सबसे बड़ी
मुश्किल पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब ने पैदा कर दी है, जिसके कारण जहां भी पीपीपी मैदान
में है, उन जगहों पर दूसरे प्रत्याशियों के माथे पर बल जरुर पड़ गये है.
पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल राज्य की लांबी विधानसभा से मैदान
में हैं लेकिन इस अकाली नेता के लिये मुकाबला आसान नहीं हैं क्योंकि उनके खिलाफ इस
चुनावी मैदान में उनके सगे भाई गुरदास सिंह बादल भी खड़े हैं. चचेरे भाई महेश इंदर
सिंह भी प्रकाश सिंह बादल का ही वोट काटने के लिये मैदान में उतरे हुये हैं.
हालांकि मतदाताओं का रुझान देखते हुये कहा जा सकता है कि प्रकाश सिंह बादल के लिये
चुनाव उतना मुश्किलों से भरा हुआ नहीं है लेकिन जीत होने पर वोटों का अंतर बेहद कम
हो सकता है.
राज्य के दूसरे इलाकों में जिन उम्मीदवारों के कामकाज का सोमवार को फैसला होना है,
उनमें जलालाबाद से पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, पटियाला से कांग्रेस
प्रत्याशी के बतौर पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, गिदरबाहा से पीपल्स पार्टी ऑफ़
पंजाब के मनप्रीत सिंह बादल, जालंधर से ओलंपियन परगट सिंह, मोहाली से पूर्व
केंद्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया मैदान में हैं.