बाटला पर खुर्शीद के बयान से कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला
बाटला पर खुर्शीद के बयान से कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला
नई दिल्ली. 10 फरवरी 2012
बाटला हाउस एनकाउंटर पर
केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के बयान से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ते हुये कहा है कि
यह खुर्शीद का अपना व्यक्तिगत बयान है. पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि
सलमान खुर्शीद ने जो कुछ कहा है, उससे कांग्रेस पार्टी इत्तेफाक रखे, यह जरुरी नहीं
है.
गौरतलब है कि बाटला हाउस एनकाउंटर को लेकर पहले दिग्विजय सिंह ने भी इसे फर्जी
बताया था. अब आजमगढ़ की एक सभा में केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने दावा
किया कि जब बाटला हाउस कांड हुआ तो एक वकील और कांग्रेसी कार्यकर्ता की हैसियत से
घटना की तस्वीर सोनिया गांधी को दिखाई थी। तस्वीरें देखकर वो रोने लग गईं और
उन्होंने कहा कि ये तस्वीरें मुझे मत दिखाएं. आप प्रधानमंत्री से बात करें.
सलमान खुर्शीद का कहना था कि बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद हमने विचार-विमर्श किया और
उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने का फैसला लिया गया, चुनाव
होने और बाद में मामला कोर्ट में जाने के कारण बात आगे नहीं बढ़ सकी। खुर्शीद का
कहना था कि हमने इस तरह के मामलों की जांच के लिए एनआईए बनाई और उसी का परिणाम रहा
कि मालेगांव की जांच के बाद कुछ लोग बेकसूर साबित हुए. उन्होंने कहा कि जेलों में
जो बेकसूर लड़के बंद हैं, उनका हाथ हम चुपचाप थामे हुए हैं, जो भी संभव होगा हम मदद
करेंगे.
अब सलमान खुर्शीद के बयान को लेकर कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि
यह सलमान खुर्शीद का व्यक्तिगत बयान है और इसे कांग्रेस पार्टी के बयान के तौर पर
नहीं देखा जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि बाटला एनकाउंटर के बाद सोनिया गांधी को
तस्वीर दिखाई गई थी या नहीं, इसके बारे में उन्हें नहीं पता.