अर्जेंटीना रेल हादसे में मृतकों की संख्या 50 पार
अर्जेंटीना रेल हादसे में मृतकों की संख्या 50 पार
ब्यूनस आयर्स. 23 फरवरी 2012
अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 50 से
अधिक हो गई है. राजधानी में हुई इस दुर्घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती
है. इस ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 600 लोग घायल हुये हैं.
गौरतलब है कि बुधवार को यह दुर्घटना उस समय हुई जब यह ट्रेन ब्यूनस आयर्स के
सर्वाधिक व्यस्तम स्टेशन पर पहुंची लेकिन ट्रेन वहां रुकने के बजाये अवरोधकों से
टकराते हुये दुर्घटनाग्रस्त हो गई. रेल अधिकारियों का अनुमान है कि ट्रेन का ब्रेक
फेल हो गया था. हालांकि रेल प्रशासन ने पूरे मामले की जांच की बात कही है.
संघीय पुलिस आयुक्त नेस्टर रोड्रिग्ज का कहना है कि 1 फरवरी 1970 में हुए रेल हादसे
के बाद यह सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है. उस समय दो सौ लोग मारे गये थे. हालांकि राहत
और बचाव दल का कहना है कि अभी से मृतकों की संख्या में बारे में ठीक-ठीक कह पाना
मुश्किल है लेकिन जिस तरह के हालात हैं, उनमें मरने वालों की संख्या बढ़ेगी ही.
उन्होंने इस बात से भी इंकार नहीं किया कि मलबे में अभी और लोग फंसे हो सकते हैं.