बीमार और बेहोश होते राज्यपाल
बीमार और बेहोश होते राज्यपाल
पुणे. 24 फरवरी 2012
महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन पुणे में आयोजित एक समारोह में भाषण देने से
पहले ही बेहोश हो गये. उन्हें आनन-फानन में एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज
के बाद वे मुंबई के लिये रवाना हो गये.
राज्यपाल के. शंकरनारायणन आकुर्डी में केरल भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने
के लिये पुणे पहुंचे थे. वहां भवन का निरीक्षण करने के बाद जब वे मंच पर पहुंचे और
भवन के आर्किटेक्ट को सम्मानित करने वाले थे, उसी समय उन्हें चक्कर आ गया. राज्यपाल
को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गौरतलब है कि एक दिन पहले भोपाल में भी मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव
विधानसभा में बजट अभिभाषण नहीं पढ़ पाये थे. अपना इलाज करा कर लौटे राज्यपाल
रामनरेश यादव को दो सहायकों की मदद से सदन में लाया गया था. वे बड़ी मुश्किल से
अपने अभिभाषण के दो वाक्य पढ़ पाये. इसके बाद सदन ने उनका भाषण पढ़ा हुआ मान लिया.
पिछले महीने की 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन तो छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर
दत्त अपना भाषण देते-देते ही बेहोश हो गये थे. उन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया
था. जहां इलाज के बाद उन्हें राहत मिल पाई थी.