जम्मू कश्मीर : विधानसभा चुनावों में पहले चरण के मतदान शुरु
जम्मू कश्मीर : पहले चरण का मतदान शुरु
नई
दिल्ली. 17 नवंबर 2008
जम्मू कश्मीर में सात चरणों में कराए जा रहे विधानसभा चुनाव
के पहले चरण का मतदान आज सुबह आठ बजे से शुरु हो गया.
पहले चरण में पूंछ, बांदीपुरा, कारगिल और लेह जिलों में मतदान होगा. इन जिलों की 10
सीटों में 1038 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. जिनमें लगभग छह लाख से ज्यादा मतदाता
102 प्रत्याशियों में से अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करेंगे.
अलगाववादियों की चुनाव बहिष्कार करने की अपील औऱ आतंकवादी हिंसा की संभावनाओं के
मद्देनज़र केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गये
हैं.
सूत्रों से मिली ताज़ा जानकारी के मुताबिक अब तक सिर्फ 10 प्रतिशत मतदाताओं ने ही
वोट डाले हैं. कारगिल जिले में सर्वाधिक 17 प्रतिशत और लेह जिले में सबसे कम लगभग
7.5 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है.
घाटी के अन्य 77 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान शेष छह
चरणों में 23 एवं नवंबर औऱ 7, 13, 17, और 24 दिसंबर को कराए
जाएंगे.