चुनाव आयोग का मुरली देवड़ा को नोटिस
मुरली देवड़ा से चुनाव आयोग ने स्पष्टीकरण मांगा
नई दिल्ली. 26 नवंबर 2008
चुनाव आयोग ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा को नोटिस जारी कर उनके
पेट्रोल की कीमतें घटाने से संबंधित बयान पर स्पष्टीकरण मांगा
है. मंगलवार को आए बयान को भाजपा ने आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग
में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी.
उल्लेखनीय है कि कल श्री देवड़ा ने कहा था कि यदि अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में तेल
की कीमतों में घटौती बरकरार रही तो सरकार छह राज्यों के चल रहे
विधानसभा चुनावों के बाद तेल की कीमतें घटाने के बारे में निर्णय ले सकती
है.
उनके इस बयान पर भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास अली नकवी और प्रवक्ता रविशंकर
प्रसाद ने कहा था कि विधानसभा चुनावों के दौरान आए इस बयान
से आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है और इसका उद्देश्य
मतदाताओं को प्रभावित करना है. फिर उन्होंने चुनाव आयोग से इस
मुद्दे पर शिकायत दर्ज कराते हुए दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की थी.