अब एसडीएम पर फायरिंग
अब एसडीएम पर फायरिंग
भोपाल. 10 मार्च 2012
मध्यप्रदेश के मुरैना में आईपीएस अधिकारी नरेंद्र कुमार की हत्या के खून अभी सूखे
भी नहीं हैं कि शनिवार को छतरपुर के हरई इलाके में एसडीएम और एसडीओपी पर अपराधियों
ने गोली चला कर कानून व्यवस्था का नकाब उधेड़ कर रख दिया है. इस हमले में दोनों
अधिकारी बाल-बाल बचे और अपराधी उनपर फायरिंग करने के बाद फरार होने में सफल हो गये.
पुलिस का कहना है कि इस मामले में कल्लू और राम सिंह नामक दो लोगों के खिलाफ नामजद
रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी
शुरु कर दी है.
इधर आईपीएस अधिकारी नरेंद्र कुमार की हत्या को लेकर सियासी राजनीति गरमा गई है.
प्रतिपक्ष के नेता अजय सिंह ने ग्वालियर में कहा कि मुरैना में हुई घटना कोई अकेली
नहीं है. प्रदेश भर में भाजपा समर्थक खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
कांग्रेस महासचिव जिग्विजय सिंह ने पहले ही आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार की हत्या
को भाजपा की सोची समझी साजिश बताया था. जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव ने भी
राज्य में फैले खनन माफियाओं के नेटवर्क और हत्या की जांच कराने की मांग की है.