अमरीकी सैनिक ने 17 निहत्थों को भून डाला
अमरीकी सैनिक ने 17 निहत्थों को भून डाला
कंधार. 11 मार्च 2012
अमरीकी सैनिकों पर खून
करने का शौक इस कदर छाया हुआ है कि रविवार को कंधार में एक अमरीकी सैनिक ने बिना
वजह अंधाधुंध गोलियां चला कर 17 निहत्थे लोगों को मार डाला. इस सैनिक का कहना था कि
उसे गोली चलाने का मन हुआ, इसलिये उसने ऐसा किया.
अफगानिस्तान के कंधार में हुई इस घटना के बाद कंधार के गवर्नर तूरयलाई विसा ने कहा
कि पूरी घटना की जांच की जा रही है और अमरीकी सैनिक को हिरासत में ले लिया गया है.
उन्होंने कहा कि आरंभिक तौर पर जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार अमरीकी सैनिक अपने
शिविर से बाहर निकला और बिना किसी चेतावनी के सामने से गुजर रहे लोगों पर गोलियां
बरसानी शुरु कर दी. शिविर के दूसरे सैनिक इस घटना के बारे में कुछ सोच पाते, उस समय
तक कम से कम 17 निहत्थे और बेगुनाह लोग मारे जा चुके थे.
इस पूरे मामले का दुखद पहलू ये है कि आईएसएएफ के प्रवक्ता कैप्टन जस्टिन ब्रोकहोफ
ने पूरे मामले में किसी के मारे जाने की घटना से इंकार किया है. ब्रोकहोफ का कहना
था कि ऐसी घटना तो हुई है लेकिन उनके पास किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है.
फिलहाल कुछ लोगों के घायल होने की ही खबर है. ब्रोकहोफ ने पूरे मामले की जांच के
बाद ही कारणों का पता लगने की बात कही.
यह पहला मौका नहीं है, जब इस तरह की घटनाओं में लोग मारे गये और अमरीका के
जिम्मेवार अधिकारी ऐसी घटनाओं से ही इंकार करते रहे हैं. यहां तक कि ड्रोन हमलों को
लेकर भी अमरीका झूठ बोलता रहा है.