चंद्रशेखर के हत्यारों को उम्रकैद
चंद्रशेखर के हत्यारों को उम्रकैद
पटना. 23 मार्च 2012
जेएनयू के छात्र नेता चंद्रशेखर की हत्या के मामले में सीबीआई की विशेष
अदालत ने तीन हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. पटना की विशेष सीबीआई की
अदालत ने चंद्रशेखर के हत्यारों को दस-दस हजार रुपये का जुर्माना भी सुनाया है.
गौरतलब है कि भाकपा माले की एक सभा के दौरान सीवान में चंद्रशेखर की हत्या कर दी गई
थी. 1997 में दिन-दहाड़े हत्यारों ने बीच चौराहे पर चंद्रशेखर को गोलियों से भून
दिया था. आरोप था कि बाहुबली शहाबुद्दीन के इशारे पर हत्या को अंजाम दिया गया था.
बाद में इस बारे में सरकार ने सीबीआई से जांच कराई. सीबीआई ने रुव कुमार जायसवाल,
शेख मुन्ना खां और इलियास बारी को इस मामले में हत्यारा माना था.
अपनी मां-बाप के इकलौते बेटे चंद्रशेखर के पिता का बचपन में ही निधन हो गया था.
जिसके बाद उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी पढ़ाई-लिखाई की थी और जेएनयू में अपनी खास
पहचान बनाई थी. इधर चंद्रशेखर के हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद एक
बार फिर फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने चंद्रशेखर की जीवनी पर फिल्म बनाने का ऐलान
किया है.