मिल गई लादेन की लाश
मिल गई लादेन की लाश
कैलिफोर्निया. 3 मई 2012
कैलिफोर्निया के बिल वारेन ने ओसामा बिन लादेन के शव को खोज निकालने का
दावा किया है. वारेन का कहना है कि अलकायदा के सुप्रीमो ओसामा बिन लादेन का शव उसने
गुजरात के पास सूरत के समुद्री इलाके से ढूंढ़ निकाला है.
गौरतलब है कि लगभग साल भर पहले अमरीकी सैनिकों ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद में एक
सैन्य कार्रवाई में ओसामा बिन लादेन को मार डाला था. इसके बाद लादेन का शव समुद्र
में किसी अज्ञात जगह में दफना देने का दावा किया गया था. अब बिल वारेन के दावे के
बाद सनसनी फैल गई है.
बिल वारेन का दावा है कि उसने ओसामा बिन लादेन का शव भारत के गुजरात के औद्योगिक
शहर सूरत से लगभग 200 मील दूर समुद्र में मिला है. उसने शव की पहचान के लिये
यथासंभव सारे उपाय किये और उसके बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि वह शव लादेन का ही
है. वारेन का कहना है कि अगर उसके पास थोड़े पैसे हों तो वह शव को समुद्र से बाहर
निकाल ले आएगा. उसने कहा कि केवल उसे ही पता है कि लादेन का शव कहां है. वारेन ने
कहा कि उसने 5 जून 2011 को ही ओसाबा बिन लादेन के शव को तलाशने का अभियान शुरु किया
था और अंततः उसे इसमें सफलता मिली. वारेन के अनुसार अमरीकी प्रशासन ने जो तस्वीरें
जारी की थी, उससे उसने लादेन के शव को दफन करने वाली जगह को लेकर अनुमान लगाया.
वारेन ने कहा कि इस काम के पीछे नाम या पैसा कमाना उसका मकसद नहीं है. वह केवल यह
प्रमाण देना चाहता है कि ओसामा बिन लादेन मारा गया, क्योंकि अमरीकी राष्ट्रपति बराम
ओबामा ने ऐसा नहीं किया.