निर्मल बाबा पर वारंट की कृपा
निर्मल बाबा पर वारंट की कृपा
पटना. 19 मई 2012
निर्मल बाबा पर धोखाधड़ी
का आरोप लगाने वालों की कृपा कम होते नहीं नजर आ रही है. अब बिहार में अररिया की एक
अदालत ने निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
किया है. अररिया की सीजेएम कोर्ट ने निर्मल बाबा के खिलाफ ये वारंट जारी किया है.
असल में फारबिसगंज थाने में 21 अप्रैल 2012 को एक स्थानीय निवासी ने धोखाधड़ी का
मामला दर्ज कराया था. इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने यहां अग्रिम
जमानत की अर्जी भी दी थी. लेकिन वारंट जारी होने के बाद निर्मल बाबा की परेशानी
बेहद बढ़ गई है.
गौरतलब है कि निर्मल बाबा अपने दरबार के द्वारा लोगों की परेशानियों को दूर करने का
दावा करते रहे हैं. इसके बदले उनके भक्त उन्हें पैसा भेंट करते हैं. लोगों को
शिक्षित करने का दावा करने वाले देश के दो दर्जन से अधिक चैनल निर्मल बाबा के
कार्यक्रमों का प्रसारण करते हैं. आम तौर पर निर्मल बाबा ऐसे उपाय बताते हैं, जिनका
उस समस्या से कोई लेना-देना नहीं होता.