ओबामा की किल लिस्ट से सनसनी
ओबामा की किल लिस्ट से सनसनी
न्यूयॉर्क. 30 मई 2012
अपने दुश्मनों को मार
डालने के लिये अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की किल लिस्ट तैयार किये जाने की
खबर ने सनसनी फैला दी है. न्यूयार्क टाइम्स की इस खबर के बाद लोग हिल गये हैं.
अखबार में कहा गया है कि ओबामा की इस लिस्ट में ऐसे लोग शामिल हैं, जिन्हें अमरीका
ने अपना दुश्मन घोषित कर रखा है.
न्यूयार्क टाइम्स की खबर के अनुसार इसमें दो नाबालिग और एक लड़की सहित कई अमरीकी
नागरिक भी शामिल हैं. इसमें शामिल लोगों को या तो मार डाला जाएगा या फिर उन्हें
गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसमें कई देशी विदेशी अफसर शामिल हैं.
इधर बराक ओबामा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थॉमस ई डोनिलन ने कहा है कि ओबामा इस
बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि अभियानों को कहां तक और कैसे चलाया जाये. इस बारे में
अंतिम फैसला वे ही लिख सकते हैं. बराक ओबामा के बारे में डोनिलन ने कहा कि उनका
मानना है कि वह दुनिया में अमरीका की स्थिति को लेकर जिम्मेदार हैं और वह इसके लिए
जरूरी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.