गडकरी के कारण भाजपा को नुकसान-आडवाणी
गडकरी के कारण भाजपा को नुकसान-आडवाणी
नई दिल्ली. 31 मई 2012
भारतीय जनता पार्टी के
वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि देश की जनता आज की तारीख में भाजपा से
बेहद निराश है. आडवाणी ने साफ-साफ तौर पर आरोप लगाया है कि भाजपा का भ्रष्टाचार के
खिलाफ चले अभियान को भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बहुत चोट पहुंचाई.
आडवाणी ने अपने ब्लॉग में कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के परिणाम, भ्रष्टाचार
के आरोप में मायावतीजी द्वारा निकाले गए मंत्रियों का भाजपा में स्वागत किया जाना,
झारखंड और कर्नाटक के मामलों से निपटने के तरीके, इन सब घटनाओं ने भ्रष्टाचार के
विरूद्ध पार्टी के अभियान को कुंद किया है.
कभी पीएम इन वेटिंग कहे जाने वाले वरिष्ठ राजनेता आडवाणी ने अपने ब्लॉग में कहा कि
भाजपा ने सही मौके का फायदा नहीं उठाया. जबकि संप्रग सरकार के खिलाफ जनता का गुस्सा
चरम सीमा पर था. उस वक्त संप्रग सरकार कई घोटाले में फंसी हुई थी. आज भी जनता
संप्रग सरकार से नाराज है पर इसके साथ ही जनता भाजपा से भी निराशा है.
लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि यह वक्त पार्टी में आत्मनिरीक्षण करने का है. अगर आज
जनता संप्रग सरकार से क्रुद्ध है तो वह हमसे भी निराश है. यह स्थिति अंतरावलोकन की
मांग करती है. आडवाणी ने हाल में संपन्न संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा और
राज्यसभा में क्रमश: सुषमा स्वराज और अरूण जेटली के नेतृत्व में भाजपा के प्रदर्शन
की सरहाना करते हुए उसे शानदार बताया.
उन्होंने इस बात पर भी संतोष जताया कि पार्टी आज नौ राज्यों में सत्ता में है. इसके
साथ ही उन्होंने कहा, ‘लेकिन इसे हमारे द्वारा बरती गई चूकों का क्षतिपूर्ति नहीं
माना जा सकता है. हालांकि आडवाणी ने अपने कार्यकाल को भी याद करते हुये कहा कि 1984
का वर्ष उनके लिए सबसे अधिक निराशाजनक था. जब भाजपा को केवल दो सीट मिली थीं. तब
मैं पार्टी अध्यक्ष था और अत्याधिक उदास था.
आडवाणी के अनुसार उस समय चुनाव परिणामों का विश्लेषण करने के लिए समिति बनी और उसने
पाया कि इतने खराब नतीजे होने के बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में
निराशा नहीं थी, क्योंकि उनका मानना था कि कांग्रेस को इंदिरा गांधी की हत्या की
सहानुभूति का लाभ मिला है. लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि आज स्थिति बदली है लेकिन इन
दिनों पार्टी में मूड उत्साहवर्धक नहीं है.