बाबा रामदेव और अन्ना का आंदोलन 3 जून से
बाबा रामदेव और अन्ना का आंदोलन 3 जून से
नई दिल्ली. 1 जून 2012
बाबा रामदेव और अन्ना
हजारे रविवार से जंतर-मंतर से एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना अभियान शुरु
करने जा रहे हैं. इससे पहले भी अन्ना हजारे और बाबा रामदेव एक साथ अपना अभियान शुरु
करने वाले थे, लेकिन तब कुछ विवादों के कारण बात बन नहीं पाई थी.
अपने अभियान की शुरुआत से पहले बाबा रामदेव ने कहा कि राजघाट से शुरु होने वाले
उनके अभियान को पुलिस की अनुमति मिल गई है. उन्होंने कहा कि इस अभियान की शुरुवात
भले दिल्ली से हो रही है लेकिन यह अभियान 28 शहरों में चलेगा. उन्होंने कहा कि जब
तक काला धन वापस नहीं आता, तब तक वे इस आंदोलन को चलाएंगे. उन्होंने कहा कि काला धन और भ्रष्टाचार एक ऐसा मसला है, जिससे देश के हर धर्म, संप्रदाय, जाति, भाषा और क्षेत्र के लोगों के हित जुड़े हैं
बाबा रामदेव ने कहा कि देश भर की जनता का समर्थन उनके साथ है और उन्होंने इस बार तय
किया है कि अगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिये आती है तो तो वे शांतिपूर्वक
अपनी गिरफ्तारी दे देंगे.