प्रणव मुखर्जी बनेंगे राष्ट्रपति
प्रणव मुखर्जी बनेंगे राष्ट्रपति
नई दिल्ली. 15 जून 2012
तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुये सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी यूपीए ने
अंततः वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति पद के लिए अपना अधिकृत उम्मीदवार
घोषित कर दिया है. शुक्रवार को इसकी घोषणा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की.
उन्होंने कहा कि प्रणव मुखर्जी पांच दशकों से राजनीति में हैं और उनके राजनीतिक
अनुभव का लाभ देश को मिलेगा. सोनिया गांधी ने संसद सदस्यों और विधानसभाओं के
सदस्यों से अपील करते हुये प्रणब मुखर्जी को अपना समर्थन देने की अपील की. भाजपा खेमे से आने वाली खबरों को लेकर विश्वास किया जाये तो भाजपा ने भी प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी का विरोध नहीं करने का फैसला लिया है.
बहुजन समाज पार्टी ने प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने की घोषणा की है. मायावती ने
लखनऊ में कहा कि हमने राष्ट्रपति पद के लिए आए सभी नामों पर विचार किया. इसमें से
प्रणब मुखर्जी को हमारी पार्टी ने सबसे योग्य और गंभीर योग्य उम्मीदवार माना है और
हमने प्रणब मुखर्जी का समर्थन करने करने का फ़ैसला किया है.
हालांकि मायावती ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की और यह भी कहा कि बहुजन
समाज पार्टी यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन देती रही है और आगे भी देती रहेगी. सपा
नेता मुलायम सिंह यादव ने भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पसंद पर अपनी मुहर
लगा दी है.
इधर वाम दलों ने कहा है कि आपसी बैठक के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा. एनडीए की
बैठक भी शुक्रवार को हुई लेकिन लाल कृष्ण आडवाणी के घर पर हुई इस बैठक में कोई
फैसला नहीं हो सका.
तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि राष्ट्रपति पद के लिए एपीजे अब्दुल कलाम ही
हमारे उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा कि कलाम ऐसे व्यक्ति हैं जो भारत का गौरव बढ़ा
सकते हैं, इसलिए मैं सभी दलों से अपील करती हूं कि वे कलाम का समर्थन करें.