जीत गये विजय बहुगुणा
जीत गये विजय बहुगुणा
देहरादून. 11 जुलाई 2012
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने 39 हजार 900 वोटों से सितारगंज विधानसभा
उप चुनाव में जीत हासिल कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के
प्रकाश पंत को मतगणना के पहले चरण से ही पीछे छोड़ना शुरु कर दिया था और अंततः
अंतिम मतगणना में उन्होंने एक बड़ी बढ़त के साथ तमाम उम्मीदवारों को परास्त कर
दिया.
गौरतलब है कि सितारगंज में भाजपा के ही विधायक ने मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के लिये
यह सीट छोड़ी थी. भाजपा विधायक किरण मंडल ने आश्चर्यजनक तरीके से कांग्रेसी
मुख्यमंत्री के लिये इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में विजय बहुगुणा के साथ-साथ भाजपा के
लिये भी यह सीट प्रतिष्ठा का मुद्दा बना हुआ था.
माना जा रहा था कि विजय बहुगुणा के लिये यह उप चुनाव बहुत सरल नहीं होगा. लेकिन 8
जुलाई को मतदान के दिन ही यह साफ होने लग गया था कि मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा इस
सीट को बहुत आसानी से अपने पक्ष में कर लेंगे. बुधवार को जब पहले चरण की मतगणना
शुरु हुई तो विजय बहुगुणा को 8496 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रकाश
पंत को केवल 999 वोट पर ही संतोष करना पड़ा. इसके बाद से ही विजय बहुगुणा समर्थकों
ने जीत की खुशिया मनानी शुरु कर दी और देहरादून समेत दूसरे इलाकों में आतिशवाजी
शुरु हो गई.