बालकृष्ण अभी जेल की रोटी तोड़ेंगे
बालकृष्ण अभी जेल की रोटी तोड़ेंगे
देहरादून. 21 जुलाई 2012
बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण अभी जेल की ही रोटी तोड़ेंगे. देहरादून की
सीबीआई अदालत ने आचार्य बालकृष्ण की जमानत याचिका खारिज कर दी. उन्हें 14 दिन की
न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बालकृष्ण पर आरोप है कि उन्होंने अपने
पासपोर्ट के लिये गलत जानकारी दी.
इधर देहरादून पहुंचे बाबा रामदेव और उनके समर्थकों को पुलिस ने शहर में घुसने से
रोक दिया. पुलिस ने शांति व्यवस्था का हवाला दे कर उन्हें रोका. इस घटना को लेकर
बाबा रामदेव के समर्थकों में गहरा आक्रोश था.
मीडिया से बातचीत करते हुये बाबा रामदेव ने कहा कि बालकृष्ण ने क्या डकैती की है,
या वो आतंकवादी हैं. झूठे मुकदमें दर्ज करके उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही
है. केंद्र सरकार हमें दबाने की कोशिश कर रही है. हमारा आंदोलन दबने वाला नहीं है.
इससे हमारा आंदोलन और तेज होगा.
बालकृष्ण के मामले में उपरी अदालत का दरवाजा खटखटाने का इशारा करते हुये बाबा
रामदेव ने कहा कि हमें न्याय व्यवस्था में पूरा भरोसा है. बालकृष्ण को सताया जा रहा
है, अभी तक उनके नागरिकता को सीबीआई झुठला नहीं सकी है. लेकिन चार्जशीट दाखिल कर
दी.
बाबा रामदेव ने कहा कि जिन लोगों ने लाखों रुपये के घोटाले किए हैं, उसे सीबीआई छोड़
दे रही है और संत को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि 9 अगस्त को
होने वाले आंदोलन को कमज़ोर करने की ये साजिश है. लेकिन आंदोलन होकर रहेगा. उन्होंने
कहा कि देश की जनता इस सरकार के खिलाफ है और जनता इस भ्रष्ट सरकार का विरोध करने के
लिये लोकतांत्रिक तरीके से सड़कों पर उतरेगी.