पेट्रोल की कीमत फिर बढ़ी
पेट्रोल की कीमत फिर बढ़ी
नई दिल्ली. 23 जुलाई 2012
सोमवार की रात के बाद से पेट्रोल की कीमतों में 70 पैसे की बढ़ोत्तरी कर दी गई
है. राष्ट्रपति चुनाव खत्म हुआ और जैसी आशंका जताई जा रही थी, पेट्रोल की कीमत बढ़ा
दी गई है. पेट्रोल कंपनियों का कहना है कि उनका घाटा बढ़ने के कारण उन्हें ऐसा
निर्णय लेना पड़ रहा है. सरकार ने इस मामले में पहले ही हाथ खड़े कर दिये हैं. इस
बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 68.48 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
गौरतलब है कि दो महीने पहले ही पेट्रोल की कीमत में 7.50 रुपये प्रति लीटर की
बढ़ोत्तरी की गई थी. बाद में क्रूड ऑयल की कीमतों में कमी के बाद 2 जून को पेट्रोल
के दाम करीब 2 रुपये कम किये गए थे. इसके बाद 29 जून को फिर से कटौती करते हुए 2.46
रुपये प्रति लीटर पेट्रोल सस्ता किया गया था.
जैसा कि ज्ञात है कि तेल कंपनियों ने अब हर पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल
की कीमतों और विदेशी मुद्रा के आधार पर हर महीने की पहली और 16वीं तारीख को पेट्रोल
की कीमतों में संशोधन करने का फैसला भी लिया है. ये सुविधा पहले भी मौजूद थी,
हालांकि इस पर सुचारू तरीक से अमल नहीं हो पा रहा था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की
कीमत में प्रति डालर की कमी का मतलब होता है देश में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत
में प्रति लीटर 33 पैसे की कमी. लेकिन जितनी बाद डालर के मुकाबले रुपया एक रुपए
बढ़ता है तो उससे घरेलू पेट्रोलियम उत्पादों की लागत 77 पैसे बढ़ जाती है. ताजा
बढ़ोत्तरी को इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है.