बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने लड़कियों को पीटा, तनाव
बजरंग दल
कार्यकर्ताओं ने लड़कियों को पीटा, तनाव
मैंगलोर. 18 मार्च 2009
कर्नाटक के मैंगलोर से लगे हुए पुत्तुर शहर में एक साथ जा रहे लड़के-लड़कियों के
साथ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने टोकाटाकी की और विरोध करने पर लड़कियों के साथ मारपीट
की. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि लड़के-लड़कियां साथ-साथ जा रहे थे और
वे अभद्र कपड़ों में थे.
खबरों के अनुसार मैंगलोर के एक कॉलेज का दल अपने प्रोजेक्ट के सिलसिले में पुत्तुर
आया हुआ था. जहां लड़के-लड़कियों से साथ-साथ घूमने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने
आपत्ति की. जब लड़कियों ने विरोध किया तो कुछ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मारपीट की.
बाज में घटनास्थल पर बजरंग दल और कर्नाटका फोरम फार डिग्नीटी नाम के एक और दल में
देर तक पत्थरबाज़ी हुई. यहां तक कि पुलिस के हस्तक्षेप का भी कोई असर नहीं पड़ा.
अंततः हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
घटना के बाद से शहर में तनाव बना हुआ है और प्रशासन ने पुत्तुर में निषेधाज्ञा जारी
कर दी है.