रामदेव अपनी रामलीला का खर्चा बताएं
रामदेव अपनी रामलीला का खर्चा बताएं
नई दिल्ली. 19 अगस्त 2012
कभी लाल कालीन बिछा कर
बाबा रामदेव का अगवानी करने वाली केंद्र सरकार ने एक बार फिर बाबा रामदेव के खिलाफ
कार्रवाई शुरु कर दी है. कांग्रेस हटाओ, देश बचाओ का नारा देकर पिछले सप्ताह
रामलीला मैदान और फिर अंबेडकर पार्क में सरकार की नाक में दम करने वाले बाबा रामदेव
से डायरेक्टर जनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज ऐंड कस्टम इंटेलिजेंस ने आंदोलन का बही-खाता
मांगा है. बाबा रामदेव को कहा गया है कि 9 अगस्त से हुये अनशन के पूरे कार्यक्रम
में जितना खर्चा हुआ है, उसका ब्यौरा उपलब्ध करायें.
डायरेक्टर जनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज ऐंड कस्टम इंटेलिजेंस ने बाबा रामदेव के भारत
स्वाभिमान ट्रस्ट को नोटिस भेजते हुये 9 से 14 अगस्त तक दिल्ली में हुये अनशन
कार्यक्रम में हुये खर्च का ब्यौरा मांगा है. डायरेक्टर जनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज
ऐंड कस्टम इंटेलिजेंस के कानपुर कार्यालय की ओर से भेजे गये इस नोटिस में आंदोलन के
दौरान हुये खर्च और आय की विस्तृत जानकारी मांगी है.
गौरतलब है कि पिछली बार भी बाबा रामदेव ने जब केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरु
किया था तो बाबा रामदेव के खिलाफ आयकर समेत केंद्र सरकार की कई एजेंसियों ने एक साथ
हमला बोल दिया था. इन एजेंसियों ने बाबा रामदेव को अलग-अलग मुद्दों पर घेरा. उसके
बाद से ही सरकार रामदेव और उनके ट्रस्ट के खिलाफ तरह-तरह की जांच चल रही है.