श्रीलंकाई श्रद्धालुओं पर हमले जयललिता के कारण: करुणानिधि
श्रीलंकाई श्रद्धालुओं पर हमले जयललिता के कारण: करुणानिधि
चेन्नई. 6 सितंबर 2012
द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक) प्रमुख एम. करुणानिधि ने श्रीलंकाई
तीर्थयात्रियों पर हुए हमलों के लिए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को जिम्मेदार
ठहराया है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा श्रीलंकाई फुटबाल टीम को वापस
भेजने के बाद से ही ऐसी घटनाएं हुई हैं. गौरतलब है कि मंगलवार को 178 श्रीलंकाई
श्रद्धालुओं को लेकर जा रही सात बसों में से तीन पर कत्तूर के पास तमिल संगठनों के
कार्यकर्ताओं ने पत्थरों और डंडों से हमला किया था जिससे वाहनों से बाहर आते वक्त
तीन श्रद्धालुओं को चोटें आई थीं. इससे पहले सोमवार को भी श्रीलंकाई श्रद्धालुओं को
तंजावुर के पास पूंदी मधा ईसाई धर्मस्थल पर भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना
पड़ा था.
इस मुद्दे पर बोलते हुए करुणानिधि ने कहा कि जयललिता द्वारा श्रीलंकाई फुटबॉल टीम
को वापस भेज कर यह दर्शाने की कोशिश की थी कि राज्य सरकार श्रीलंकाई तमिलों के
हितों के लिए चिंतित है. लेकिन उनकी इसी कोशिश के कारण श्रीलंकाई तीर्थयात्रियों पर
हमले हुए जिससे भारत और श्रीलंका के बीच के संबंध प्रभावित होंगे. करुणानिधि ने यह
भी कहा कि श्रीलंका के साथ उनका विरोध सैन्य संबंध बनाने को लेकर है लेकिन खेल और
सांस्कृतिक संबंधों को राजनीति से अलग रखना चाहिए.