बर्फी पर मर्फी का कानूनी डंडा
बर्फी पर मर्फी का कानूनी डंडा
मुंबई. 12 सितंबर 2012
अनुराग बसु को अपनी फिल्म बर्फी में मर्फी रेडियो, मर्फी और मर्फी मुन्ना का उपयोग
महंगा पड़ा है. इन शब्दों के इस्तेमाल के बाद मामला कानूनी दांवपेंच में फंस गया
है. मर्फी एंटरप्राइजेस ने एक कानूनी नोटिस भेज कर कहा है कि इस फिल्म में उनके
रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क का बिना उनकी अनुमति के प्रयोग किया गया है. अनुराग बसु के
अलावा फिल्म के निर्माताओं और युटीवी मोशन पिक्चर्स को भी कानूनी नोटिस थमाई गई है.
गौरतलब है कि अनुराग बसु की यह फिल्म 14 सितंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में
रणबीर कपूर को गूंगे-बहरे मर्फी की भूमिका दी गई है. इस फिल्म में उसे बर्फी कह कर
पुकारा जाता है. ऑटिस्टिक प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर का दोस्ताना है और इसी
दोस्ताने में इलियाना डीक्रूज पड़ती है और मामला गड़बड़ा जाता है. फिल्म के दोनों
किरदार असामान्य हैं. पूरी फिल्म को 70 के आसपास के दौर में बुना गया है.
अनुराग इस फिल्म को लेकर बहुत आशान्वित भी हैं लेकिन ऐन मौके पर इस नोटिस से उन्हें
गहरा झटका लगा है. फिल्म के लोग डरे हुये हैं कि कहीं कानूनी दांवपेंच में मामला
उलझ गया तो फिल्म के प्रदर्शन पर इसका असर पड़ सकता है.
मर्फी एंटरप्राइजेस ने अपने कानूनी नोटिस में इस बात को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है
कि फिल्म के टाइटल सांग में ‘मर्फी’, ‘मर्फी रेडियो’ और ‘मर्फी मुन्ना’ शब्दों का
उपयोग किया गया है और इसके लिए कंपनी से इजाजत नहीं ली गई. कंपनी ने इन शब्दों के
इस्तेमाल से कंपनी की छवि खराब करने का भी आरोप लगाया है. इसके लिये कंपनी ने
निर्माताओं से हर्जाने के तौर पर 50 करोड़ रुपये का मांग की है.