आस्कर के लिये जाएगी बर्फी
आस्कर के लिये जाएगी बर्फी
नई दिल्ली. 23 सितंबर 2012
अनुराग बसु की फिल्म ‘बर्फी’ अगले साल फरवरी में होने वाले ऑस्कर पुरस्कारों में
भारत की आधिकारिक प्रविष्टि होगी. भारतीय फिल्म महासंघ के महासचिव सुपर्ण सेन ने
बताया कि रणबीर कपूर की अदाकारी से सजी बर्फी ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि
है. हमने 20 फिल्मों में से उसका चयन किया है.
‘बर्फी’ फिल्म को विदेशी भाषाओं की श्रेणी में नामांकित किया गया है. हालांकि जितने
आनन-फानन में इसी सप्ताह प्रदर्शित बर्फी को नामांकित किया गया है, उसको लेकर विरोध
के स्वर भी उठने लगे हैं. कुछ फिल्मकारों ने चयनकर्ताओं की नीति पर सवाल उठाते हुये
कहा है कि एक ऐसी फिल्म को, जिसे लोगों ने ढंग से देखा तक नहीं है, उसे इतनी
हड़बड़ी में चुना जाना पक्षपात की ओर इशारा करता है.
फिल्म में रणबीर कपूर को गूंगे-बहरे मर्फी की भूमिका दी गई है. इस फिल्म में उसे
बर्फी कह कर पुकारा जाता है. ऑटिस्टिक प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर का दोस्ताना
है और इसी दोस्ताने में इलियाना डीक्रूज पड़ती है और मामला गड़बड़ा जाता है. फिल्म
के दोनों किरदार असामान्य हैं. पूरी फिल्म को 70 के आसपास के दौर में बुना गया है.