पाकिस्तान में 20 हज़ार वेबसाइटों पर रोक
पाकिस्तान में 20 हज़ार वेबसाइटों पर रोक
इस्लामाबाद. 9 अक्टूबर 2012
पाकिस्तान सरकार ने लगभग 20 हज़ार वेबसाइटों और ब्लॉग पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन
वेबसाइटों में “इनोसेंस ऑफ मुस्लिमस” जैसी ईशनिंदात्मक फिल्म दिखाने वाली वेबसाइट
यूट्यूब भी शामिल है. इस मुद्दे पर बताते हुए पाकिस्तान टेलिक यूनिकेशन अथॉरिटी
(पीटीए) के अधिकारी ने बताया कि हम इस संबंध में माननीय लाहौर अदालत के द्वारा दिए
गए निर्देशों का पालन सख्ती से कर रहे हैं.
गौरतलब है कि लाहौर की एक अदालत ने इंटरनेट से इस्लाम विरोधी फिल्म के फुटेज पर रोक
लगाने में प्राधिकरण के विफल रहने के बाद संगठन के अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज
करने के आदेश दिए थे. इसके बाद पाकिस्तानी दूरसंचार प्राधिकरण तुरंत हरकत में आया
और उसने यूट्यूब समेत 20 हज़ार वेबसाइटों और ब्लॉगों पर पाकिस्तान में प्रतिबंध लगा
दिया है.
उल्लेखनीय है कि ईशनिंदा से संबंधित फिल्म “इनोसेंस ऑफ मुस्लिमस” का यूट्यूब पर
प्रर्दशन होने के बाद पाकिस्तान में इसके खिलाफ व्यापक पैमाने में विरोध प्रदर्शन
हुआ था. इन प्रदर्शनों ने हिंसात्मक रूप ले लिया था और इनमें 23 लोगों की जानें चली
गई थी और अरबों रुपयों की संपत्ति को नुकसान पहुँचा था. पीटीए के अधिकारी ने यह भी
कहा कि जब तक यूट्यूब ईशनिंदा वाली फिल्म नहीं हटाता, तब तक उस पर प्रतिबंध जारी
रहेगा.