आंध्र कांग्रेस, उड़ीसा बीजद, सिक्किम में एसडीएफ
आंध्र कांग्रेस, उड़ीसा बीजद,
सिक्किम में एसडीएफ
नई दिल्ली. 17 मई 2009
आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी सरकार बचाने में सफल रही है.
कांग्रेस ने राज्य की 294 सीटों वाली विधानसभा में 155 सीटों पर कब्जा जमाया है.
इसके साथ ही पार्टी ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 30 पर जीत दर्ज की है.
मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी का कहना है कि कांग्रेस को राज्य में मिली
सफलता जनता की विजय है.
उड़ीसा विधानसभा चुनाव के परिणाम मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल
के पक्ष में गए हैं. सारी आशंकाओं को धत्ता बताते हुए पार्टी ने विधानसभा में बहुमत
प्राप्त कर लिया है.
उधर सिक्किम विधानसभा विपक्षहीन होगी. सिक्किम में सभी 32 सीटें सिक्किम डेमोक्रटिक
पार्टी को मिली है. इस तरह सिक्किम की एकमात्र लोकसभा सीट पर भी सिक्किम
डेमोक्रेटिक पार्टी ने कब्जा जमा लिया है. यहां एसडीएफ पार्टी अध्यक्ष एवं
मुख्यमंत्री डा. पवन चामलिंग चौथी बार सरकार गठन करेंगे.