नस्लीय हिंसा के खिलाफ छात्रों का शांति मार्च
नस्लीय हिंसा के
खिलाफ छात्रों का शांति मार्च
मेलबर्न. 31 मई 2009
आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों के खिलाफ लगातार हो रही नस्लीय हिंसा के
विरोधस्वरूप हजारों छात्रों ने आज शांति मार्च रैली का आयोजन किया. फेडरेशन आफ
इंडियन स्टूडेंट इन आस्ट्रेलिया [एफआईएसए] और नेशनल यूनियन आफ स्टूडेंट्स जैसे
संगठनों के तत्वाधान में इस रैली का आयोजन किया गया.
यह रैली रायल मेलबर्न अस्पताल के बाहर से शुरु हुई. इसी अस्पताल के गहन चिकित्सा
कक्ष में नस्लीय हिंसा का शिकार श्रवण कुमार नामक एक भारतीय छात्र भरती है. मार्च
अस्पताल से शुरु होकर विक्टोरिया सांसद तक गया. इस रैली में भारतीय छात्रों के
अलावा कई आस्ट्रेलियाई छात्रों और बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों ने भी
भाग लिया.
विक्टोरिया संसद पहुँच कर प्रदर्शनकारी छात्रों ने 'भारत माता की जय' जैसे नारे
लगाए. वह अपने हाथ में 'हमारे विद्यार्थियों को बचाओ' और 'नस्लीय हिंसा रोको' लिखी
हुई तख्तियां लिए हुए थे. इन छात्रों की मांग की कि नस्ली हिंसा के शिकार छात्रों
के लिए न्याय मिले और आस्ट्रेलियाई सरकार भारतीय नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी ले.