स्वामी के खिलाफ कोर्ट जाएंगे राहुल
स्वामी के खिलाफ कोर्ट जाएंगे राहुल
नई दिल्ली. 1 नवंबर 2012
जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
और राहुल गांधी पर लगाये गये आरोपों के बाद कांग्रेस ने भी स्वामी के खिलाफ मोर्चा
खोल दिया है. राहुल गांधी ने कहा है कि स्वामी के सवाल का कानूनी तरीके से जवाब
दिया जाएगा. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने स्वामी के आरोपों को
गंभीरता से नहीं लेने की सलाह देते हुये कहा है कि हर देश में ऐसे अजूबे होते हैं.
ये कभी भी कुछ भी बोल सकते हैं.
गौरतलब है कि जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस
अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी के यंग इंडियन
कंपनी में 76 फीसदी शेयर हैं. कंपनी में राहुल गांधी के 3 लाख शेयर थे. इसमें
उन्होंने 2.63 लाख शेयर बाद में प्रियंका गांधी को दिए. स्वामी के मुताबिक राहुल ने
अपने चुनावी शपथ पत्र में इसकी जानकारी नहीं दी. स्वामी के मुताबिक राहुल ने अपने
शपथ पत्र में बॉन्ड-शेयर की जानकारी में 'शून्य' लिखा था.
स्वामी ने यह भी कहा कि यंग इंडिया कंपनी को फाइनेंस करने के लिए गैरकानूनी तरीके
से पब्लिक फंड का इस्तेमाल किया गया. कंपनी को ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी से 90
करोड़ का लोन मिला. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के आईटीओ में हेरल्ड हाउस 'यंग
इंडिया' कंपनी का ही है. इसका एक हिस्सा 30 लाख रुपये महीने के किराए पर पासपोर्ट
ऑफिस को दिए गए हैं. इस किराये का 76 प्रतिशत राहुल सोनिया गांधी और राहुल गांधी को
जाता है.
स्वामी के आरोपों के बाद कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा है कि स्वामी ने
जितने भी आरोप लगाए हैं, वे सब पूरी तरह गलत और अपमानजनक हैं. राहुल ने कहा कि मुझ
पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि ये सभी आरोप झूठे और अपमानजनक हैं
और मैं इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा.
राहुल गांधी ने कहा कि ये अभिव्यक्ति की आजादी का पूरी तरह उल्लंघन है. ये कानून
में दी गई छूट का बेजा इस्तेमाल है. उन्होंने कहा कि वो स्वामी को जवाब देने के लिए
कानून का सहारा लेंगे.