ऐश्वर्या को फ्रांस सरकार का सम्मान
ऐश्वर्या को फ्रांस सरकार का सम्मान
मुंबई. 2 नवंबर 2012
फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या
राय बच्चन को फ्रांस सरकार ने कला के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिये
‘नाइट ऑफ द आर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स’ से सम्मानित किया है. फ्रांस के राजदूत
फ्रांकोइस रिचर ने ऐश्वर्या राय बच्चन को यह सम्मान दिया.
ऐश्वर्या राय बच्चन को फ्रांस सरकार का यह सांस्कृतिक सम्मान मिलने पर फिल्म
इंडस्ट्री ने प्रसन्नता जाहिर की है. इससे पहले भी यह सम्मान कई पत्रकारों और
कलाकारों का प्रदान किया जा चुका है. इससे पहले पिछले साल ऐश्वर्या राय बच्चन ने
फ्रांस का यह सम्मान नहीं लिया था. ऐश्वर्या को यह सम्मान दिल्ली में दिया जाना था.
पिछले महीने यह सम्मान सुप्रसिद्ध रंगकर्मी इब्राहिम अल्काजी को देश में रंगमंच के
विकास में योगदान तथा फोटोग्राफी के खजाने के संरक्षण के लिए यह सम्मान दिया गया
है. यह सम्मान पाने वालों में बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया भी शामिल हैं.