दिग्विजय को छोड़ेंगी नहीं राखी
दिग्विजय को छोड़ेंगी नहीं राखी
मुंबई. 13 नवंबर 2012
राखी सावंत के खिलाफ
टिप्पणी करना कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को भारी पड़ रहा है. राखी सावंत ने कहा
है कि दिग्विजय सिंह को वे छोड़ेंगी नहीं, भले वे माफी मांग कर बचने की कोशिश करते
रहें. चारों ओर हो रही आलोचना के बीच दिग्विजय सिंह के खिलाफ राखी सावंत ने 50
करोड़ रुपये के मानहानि का मामला भी दर्ज कराने की बात कही है.
इस बीच थाने में दिग्विजय सिंह के खिलाफ की गई शिकायत में राखी सावंत ने कहा है कि
मैं दिग्विजय को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानती. इस तरह की टिप्पणी कर उन्होंने मेरी
छवि और सम्मान को चोट पहुंचाई है. राखी सावंत ने शिकायत में कहा है कि मैंने अपने
वकील एजाज नकवी को निर्देश जारी कर मानहानि का नोटिस जारी करने और दिग्विजय से 50
करोड़ रुपए मुआवजा मांगने को कहा है. यह मेरे अच्छे चरित्र पर गंभीर हमला है.
गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्विट किया था कि अरविंद केजरीवाल
और राखी सावंत एक ही तरह की हरकतें कर रहे हैं. दोनों के पास दिखाने के लिए कुछ
नहीं है. बाद में राखी सावंत ने दिग्विजय सिंह पर भड़कते हुये कहा था कि यह मेरा
शरीर है और मेरा अपना व्यक्तित्व है. उन्होंने सवाल करने वाले अंदाज में कहा कि
दिग्विजय सिंह ने कैसे मेरा नाम लिया और कैसे मेरी तुलना केजरीवाल भाई के साथ की.
राखी ने कहा कि मैंने किसी से टांगे उधार मांगी हैं क्यान? और हां मैं एक बम हूं,
जब फटूंगी तो सब फट जाएंगे.
राखी ने कहा कि कभी कोई मिका, कभी कोई चिका, कभी दिग्विजय सिंह तो कभी बाबा रामदेव,
जिसकी जब मर्जी होती है, बोलने लग जाता है. क्या इन सब के पास कोई काम नहीं है.
राखी सावंत ने कहा कि इन नेताओं को अपने काम पर ध्यान देना चाहिये और मुझे निशाना
बनाना बंद करने चाहिये.
राखी के बयान के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा था कि वे राखी सावंत के फैन हैं और उनका
इरादा उन्हें ठेस पहुंचाने का नहीं था. अपने बयान के लिये दिग्गी राजा ने राखी
सावंत से माफी भी मांगी. लेकिन राखी सावंत अब इस विवाद को भुनाने का कोई भी अवसर
हाथ से नहीं जाने देना चाहतीं. ऐसे में उन्होंने तय किया है कि दिग्विजय सिंह के
खिलाफ वे अंतिम दम तक लड़ेंगी.