मंत्री बोले-मैं सफेद वर्दी वाला गुंडा
मंत्री बोले-मैं सफेद वर्दी वाला गुंडा
भिंड. 23 नवंबर 2012
चंबल के इलाके में अपने
को बागी और डकैत बताने की पुरानी परंपरा रही है लेकिन अब राजनेता भी नये ज़माने के
अनुसार नये जुमले गढ़ने लगे हैं. अब मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनूप
मिश्रा को ही लें. उनका कहना है कि वे सफेद वर्दी वाला गुंडा हैं और वे गुंडागर्दी
से ही लोगों को जवाब देंगे.
अनूप मिश्रा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रिश्तेदार हैं. अब उन्हें
भिंड इलाके का प्रभार मिला तो पहली बार वे गढ़ लहार पहुंचे, जहां उन्होंने
सार्वजनिक तौर पर कहा कि एक फिल्म आई थी वर्दी वाला गुंडा, लेकिन मैं सफेद वर्दी
वाला गुंडा हूं. यदि हमारे कार्यकर्ताओं की ओर किसी ने आंख उठाई तो मैं चुप नहीं
बैठूंगा.
मंत्री जी ने कहा कि मैं सफेदपोश गुंडा हूं. अब यहां किसी और की गुंडागर्दी नहीं
चलेगी. न रेत माफिया की न अफसरों की. सरकार ने इसीलिए मुझे यहां भेजा है और मैं
पूरी तरह सक्षम हूं. जिले में एक ही दादा रहता है इसमें कोई शक नहीं है. कांग्रेस
के इलाके में पहुंचे अनुप मिश्रा यहीं नहीं रुके. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को
कहा कि वे कांग्रेसियों की चिंता नहीं करें, ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा.