4जी लेकर आएगा रिलायंस
4जी लेकर आएगा रिलायंस
मुंबई. 3 दिसंबर 2012
स्मार्टफोन, टैबलेट एवं लैपटॉप उपयोगकर्ताओं को जल्द ही 4जी तकनीक की
मदद से उच्च गति इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने इसके
लिए बाज़ार में माईफाई उपकरण उतारने का विचार बनाया है जिसकी मदद से मौजूदा
स्मार्टफोन, टेबलैट और लैपटॉप उपयोगकर्ता अपने उपकरणों में उच्च गति से इंटरनेट चला
सकेंगे. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी 2013 के मध्य तक दिल्ली और मुंबई में यह
सुविधा उपलब्ध कराएगी.
कंपनी के अधिकारियों और से मिली खबर के अनुसार रिलायंस ने इसके लिए ऑप्टिक फाइबर
बिछाने का कार्य शुरु कर दिया है और आने वाले महीनों में यह कार्य पूरा भी हो
जाएगा. रिलायंस ने इस सुविधा का नेटवर्क बनाने का लिए एरिकसन, सुरक्षा सेवाएं
उपलब्ध कराने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और आईटी एकीकरण के लिए आईबीएम के साथ हाथ मिलाया
है.
उल्लेखनीय है कि रिलायंस ग्रुप की कंपनी इंफोटेल ने 2010 में देशव्यापी स्तर पर 4जी
सुविधाएं प्रदान करने के लिए लाइसेंस प्राप्त किया था और कंपनी जल्द ही दिल्ली और
मुंबई में इस सुविधा को उपलब्ध कराना शुरु कर देगी. कंपनी की योजनाओं को लेकर
बाज़ार में खासा उत्साह देखा जा रहा है और विशेषज्ञ मान रहे हैं कि कंपनी कम दरों
पर ये सुविधाएं उपलब्ध करा कर बाज़ार में वैसा ही तहलका मचा सकती है जैसा उसने लगभग
एक दशक पहले सस्ती कॉल दरें लाकर किया था.