चुनाव लड़ी तो घर में बैठा देंगे अमिताभ-जया
चुनाव लड़ी तो घर में बैठा देंगे अमिताभ-जया
भदोही. 10 दिसंबर 2012
राजनीति के जले हुये फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन नहीं चाहते कि उनके परिवार का कोई
सदस्य चुनाव की राजनीति करे. उनकी पत्नी और अभिनेत्री जया बच्चन का कहना है कि
अमिताभ नहीं चाहते कि वे कभी लोकसभा का चुनाव लड़े.
भदोही पहुंची जया बच्चन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे कभी भी कहीं से भी
चुनाव नहीं लड़ेंगी क्योंकि उनके पति ऐसा नहीं चाहते हैं. जया ने कहा कि अगर चुनाव
लड़ने के हालात पैदा हुए तो अमिताभ उनसे घर पर रहने को कह देंगे.
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन 1984 में राजीव गांधी की सलाह पर राजनीति में आये थे और
इलाहाबाद से उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एच एन बहुगुणा को 68.2 प्रतिशत के
अंतराल से लोकसभा चुनाव में शिकस्त दी थी. इसके बाद अमिताभ के परिवार के खिलाफ
बोफोर्स तोप घोटाले में नाम आया तो उन्होंने राजनीति से ही संन्यास ले लिया. बाद
में जब अमिताभ आर्थिक तंगी में आये तो उन्होंने अमर सिंह के कहने पर समाजवादी
पार्टी का हाथ थामा. बाद में जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा की सदस्य चुनी
गईं.