नक्सली हमले में एसपी समेत 24 पुलिसकर्मी मारे गए
नक्सली हमले में एसपी समेत 24
पुलिसकर्मी मारे गए
रायपुर. 12 जुलाई 2009
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नक्सलियों के हमले में एसपी समेत 24 पुलिसकर्मियों के
मारे जाने की खबर है.पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह राजनांदगांव में सर्च
ऑपरेशन के लिए निकली सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की टुकड़ी पर मदनवाड़ा नामक स्थान
पर नक्सलियों ने पहले बारुदी सुरंग लगाकर हमला बोला. इससे पहले की जवान संभल पाते
नक्सलियों ने उन पर गोलियों बरसानी शुरु कर दी. इस हमले में राजनांदगांव के एसपी वी
के चौबे समेत 24 पुलिसकर्मियों के मारे जाने की खबर है.
छत्तीसगढ़ में पिछले 3 सालों में सरकार के संरक्षण में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा
रहे सलवा जुड़ूम अभियान के बाद से पुलिस बल पर नक्सलियों का हमला लगातार बढ़ा है.
राज्य के बस्तर और उसके आसपास के इलाकों में पुलिस बल की मुस्तैदी के बाद भी नक्सली
लगातार हमले कर रहे हैं. पिछले 3 सालों में सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान
मारे गए हैं.