गैंगरेप से दुखी हैं करीना
गैंगरेप से दुखी हैं करीना
नई दिल्ली. 19 दिसंबर 2012
दिल्ली में चलती बस में
गैंग रेप को लेकर फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि हमें अपनी न्याय
प्रणाली के आंकलन की जरुरत है. उन्होंने कहा कि देश में इस तरह के मामलों में न्याय
मिलने में बहुत विलंब होता है, यह दुखद है.
पत्रकारों से बातचीत में करीना कपूर ने कहा कि दिल्ली में जो हुआ है वो बहुत ही
दर्दनाक है. लेकिन घटना घटने के बाद ही चर्चा क्यों? जब कुछ गलत हो जाता है तब हम
कहते हैं कि हम ये करेंगे वो करेंगे. उसके बाद भी कुछ होता है या नहीं पता नहीं.
हमारे देश में न्याय मिलने में बहुत वक़्त लगता है. हमें अपनी न्याय प्रणाली का
आंकलन करने की ज़रूरत है.
करीना कपूर ने कहा कि दिल्ली में हुआ मामला तो ताज़ा है लेकिन इससे पहले के जो मामले
हैं उन पर भी अभी तक कोई कारगर सुनवाई नहीं हुई है. उनमें से कई मामले तो बंद ही
पड़े हैं. कुछ मामले तो 2004 से चल रहे हैं और आज तक कोई फैसला नहीं आया है. हमें
नहीं पता की न्याय कब होगा. सरकार को देखना होगा की न्याय प्रणाली में क्या कमी है
और क्यों न्याय होने में इतना वक़्त लग रहा है.
सुरक्षा के बजाये महिलाओं को ही रात में निकलने से बचने की राय को लेकर करीना कपूर
ने कहा कि महिलाएं रात के वक़्त बाहर न निकलें, यह समस्या का हल नहीं है. मैं आज की
युवा लड़की हूं. मुझे रात में बाहर जाना अच्छा लगता है. मेरी तरह और भी बहुत सारी
लड़कियां हमारे देश में हैं और वो भी इस तरह की पाबंधी को स्वीकार नहीं करेंगी.
करीना कपूर ने कहा कि रेप और छेड़खानी के मामले केवल दिल्ली के नहीं हैं. उन्होंने
कहा कि देश के बाकी हिस्सों में, छोटे शहरों में क्या हो रहा है शायद हम जानते भी
नहीं. हो सकता है कि बलात्कार से पीड़ित महिला कभी अपनी बात पुलिस या फिर मीडिया तक
पंहुचा भी न पाती हो. ऐसे में हमें अपने सामाजिक ढांचे पर भी विचार करने की जरुरत
है.