चित्रांगदा की सनसनी बेचेंगे सुधीर मिश्रा
चित्रांगदा की सनसनी बेचेंगे सुधीर मिश्रा
मुंबई. 23 दिसंबर 2012
सुधीर मिश्रा अपनी फिल्म
‘इंकार’ की नायिका चित्रांगदा सिंह को एक नई सनसनी मान रहे हैं तो फिल्म इंड्स्ट्री
के लोग उन्हें देसी सन्नी. लेकिन चित्रांगदा सिंह का कहना है कि उनकी फिल्म ‘इंकार’
जब परदे पर आएगी तो लोगों को उनके अभिनय का भी लोहा मानना ही पड़ेगा.
हालांकि जिन लोगों को हजारों ख्वाहिशें ऐसी फिल्म देखी होगी, वे चित्रांगदा को
अच्छे अभिनय के लिये आज भी याद करते हैं. लेकिन इस पहली फिल्म के साथ पहली बार
मुंबई आने वाली चित्रांगदा को बहुत गंभीरता से लिया गया. 2005 में 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' के बाद चित्रांगदा ने उसी साल 'कल यस्टरडे टुमारो' में काम किया था. लेकिन इसके बाद उन्होंने गोल्फार ज्योति रंधावा के साथ शादी करके अपना घर बसा लिया. बाद में 2008 में 'सॉरी भाई', 2010 में 'बसरा',
2011 में 'ये साली जिंदगी', 2011 में 'देसी ब्वाएज' और इस साल 'जोकर', 'आई मी और मैं' के अलावा 'इंकार' जैसी फिल्में उनकी झोली मैं है.
इस बार चित्रांगदा की वापसी की चर्चा फिल्म 'जोकर' के आइटम सांग को लेकर हुई. इससे पहले ‘देसी ब्वॉयज’ में भी उनके ग्लैमरस अभिनय को लेकर चर्चा हुई थी. अब
सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘इंकार’ में चित्रांगदा सिंह के बेहद चर्चित दृश्यों को लेकर
वेब की दुनिया में सनसनी फैलाने की तैयारी हो रही है. यह फिल्म काम करने वाली जगहों
पर यौन प्रताड़ना को लेकर बनाई गई है. फिल्म के हीरो अर्जुन रामपाल और चित्रांगदा
सिंह एक दूसरे पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाते हैं और फिल्म की कहानी बढ़ती है.
फिल्म का ढाई मिनट का ट्रेलर दर्शकों के बीच है और यह ट्रेलर बताता है कि सुधीर
मिश्रा भी देह को भुनाने की कोशिश में जुट गये हैं. हालांकि ‘इंकार’ को लेकर कहा गया
है कि यह सुभाष घई की फिल्म ऐतराज से प्रभावित है. लेकिन सुधीर मिश्रा अपनी फिल्म
‘इंकार’ को लेकर नकल के आरोप से इंकार की मुद्रा में हैं. देखना ये है कि दर्शक उनके
इस इंकार से कितनी सहमति दिखाएंगे.