मोदी बरसे मनमोहन पर
मोदी बरसे मनमोहन पर
नई दिल्ली. 27 दिसंबर 2012
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केंद्र की यूपीए सरकार पर जमकर निशाना
साधा. हाल ही में चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री चुने गए मोदी ने भाजपा मुख्यालय
में आयोजित अपने स्वागत समारोह में कहा कि केंद्र सरकार
के पास विकास को लेकर न कोई सोच है और न ही इच्छाशक्ति. उनहोंने कहा कि मौजूदा
हालात में देश
नीति और नेतृत्व की कमी झेल रहा है, जिससे एक राजनीतिक ठहराव आ गया है.
कांग्रेस नीत सरकारों की आलोचना करते हुए उन्होंने
कहा कि कांग्रेसी सरकारें आगे की नहीं सोचती, बल्कि वह तो भारतीय जनता पार्टी
(भाजपा) शासित राज्यों से आगे निकलने की सोच में ऐसे रास्ते खोदते
रहती हैं जो देश को गर्त में ले जाते हैं.
यूपीए सरकार की आर्थिक नीतियों की जमकर आलोचना करते हुए मोदी ने कहा कि 9 प्रतिशत
की आर्थिक विकास दर का लक्ष्य तय करने वाली केंद्र सरकार इसे 7.9 प्रतिशत के स्तर
पर ही पहुंचा पाई और अब सरकार ने 9 के बजाय यह लक्ष्य 8.2 प्रतिशत आंका है. उनके
अनुसार किसी भी देश का विकास दर के लक्ष्य को कम करना बेहद निराशाजनक है. उन्होंने
केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि ऊर्जा और ढांचागत क्षेत्र की समस्याअओं को सुलझाने
के लिए गंभीर नहीं है. उन्होंकने मांग की कि प्राकृतिक संसाधनों की हिफाजत के लिए
एक आयोग बनाया जाना चाहिए और इसमें राज्यों का हिस्सा तय किया जाना चाहिए
समारोह में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि पिछले बारह साल
के दौरान उनकी सरकार द्वारा किए गए कामो पर उन्हं गर्व है. उनके अनुसार अनेक दलों
के नेता गुजरात आकर वहां विकास के मॉडल का अध्ययन करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि
उनके राज्य गुजरात कि विकास दर 11 के आसपास चल रही है जबकि केंद्र को सिर्फ 0.3
प्रतिशत विकास दर की बढ़ोत्तरी के लिए पूरे देश को यहां इकठ्ठा करना पड़ा.