12वीं पास सनमीत ने जीते 5 करोड़
12वीं पास सनमीत ने जीते 5 करोड़
मुंबई. 5 जनवरी 2013
1 अरब 24 करोड़ 14 लाख 91
हजार 960 लोगों की जनसंख्या वाले देश में टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में 12वीं पास
मुंबई की सनमीत कौर ने 5 करोड़ रुपये जीत लिये हैं. हिंदी फिल्मों के अभिनेता
अमिताभ बच्चन इस शो को प्रस्तुत करते हैं. इस सीज़न में कौन बनेगा करोड़पति में
इतनी रकम जीतने वाली वे पहली प्रतियोगी हैं.
सनमीत कौर का कहना है कि वे लंबे समय से इस प्रतियोगिता में शामिल होने की कोशिश कर
रही थीं. अंततः इस बार उन्हें अवसर मिला और उन्होंने पहली बार में ही 5 करोड़ रुपये
जीत लिये. सनमीत के पति अभिनेता हैं और 12वीं पास सनमीत बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती
हैं. सनमीत ने कहा कि उनकी इस कामयाबी के पीथे उनकी दो बेटियां और एक बेटा शामिल
हैं, जो लगातार उन्हें बेहतर करने के लिये प्रोत्साहित करते थे.
इस शो में उनसे पहले पिछले सीजन में बिहार के मोतीहारी के सुशील कुमार ने पांच
करोड़ रुपये जीते थे. यह कौन बनेगा करोड़पति का छठवां दौर है और देश के करोड़ों लोग
महंगे कॉल व महंगा एसएमएस भेज कर अपनी किस्तम आजमाते रहते हैं. एसएमएस, फोन कॉल और
प्रायोजकों से अरबों रुपये की कमाई करने वाला यह शो भारत में काफी लोकप्रिय है.